Biography

Bill Gates Memorable Biography In Hindi 2023

Bill Gates Inspirational Biography in Hindi, Childhood, Education, Career, Net Worth, Social Work, Quotes and Unknown facts (बिल गेट्स का प्रेरणादायक जीवन परिचय , बचपन, शिक्षा, करियर, नेट वर्थ, सामाजिक कार्य, उद्धरण और अज्ञात तथ्य)

Bill Gates Inspirational Biography In Hindi- दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक माइक्रोसोफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से कौन परिचित नहीं होगा. आज जो कंप्यूटर हम इस्तेमाल कर रहे है उसकी सरलता और सहजता उन्हीं की देन है. बिल गेट्स एक अमेरिकी बिजनेसमैन (Business Tycoon), निवेशक और लेखक है. जिनके द्वारा निर्मित कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट आज दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. कंप्यूटर की क्रांति में माइक्रोसोफ्ट के निर्माण ने बिल गेट्स को सबसे कम उम्र में दुनिया का सबसे अमीर इंसान बना दिया. आज हम उनके प्रेरणादायक जीवन की जानकारी इस लेख के माध्यम से प्राप्त करेंगे.

संक्षिप्त बिल गेट्स जीवन परिचय  ( Brief intro of Bill Gates Biography In Hindi )

नामविलियम हेनरी गेट्स (William Henry Gates)
उपनामबिल गेट्स (Bill Gates)
जन्म (Date of Birth)28 अक्टूबर 1955
जन्म स्थान (Place of Birth)सीएटल, वाशिंगटन, संयुक्त राज्य अमेरिका
पिता (Father)बिल गेट्स सीनियर
माता (Mother)मैरी मैक्सवेल गेट्स
बहन (Sister)क्रिस्टियन गेट्स लीबिय गेट्स
पत्नी (Wife)मेलिंडा गेट्स (1994-2021)
बच्चे (Childrens)जेनिफर कैथरीन गेट्स ,फोवे अडले गेट्स ,रोरी जॉन गेट्स
शिक्षा (Education)हावर्ड विश्वविद्यालय (स्नातक पूरा नही)
व्यवसाय (Business)माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष
कमाई (Net Worth)US$133 बिलियन (जनवरी 2021)
किताबों के लेखक (Books)The Road Ahead Business@The Speed of Thought
अवार्ड (Award)बोवेर अवार्ड, पद्म भूषण(भारत सरकार)
Bill-Gates-Inspirational-Biography
Bill Gates Inspirational Biography In Hindi

बिल गेट्स का बचपन (Childhood of Bill Gates)

बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को संयुक्त राज्य अमेरिका के सिएटल, वाशिंगटन में हुआ था. उनका पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स है. उनके पिता विलियम हेनरी गेट्स सीनियर पेशे से नामचीन वकील थे और माता मैरी मैक्सवेल एक बिज़नस वुमन, नागरिक कार्यकर्ता और स्कूल टीचर थी. बिल गेट्स की एक बड़ी और एक छोटी बहन थी. बड़ी बहन का नाम – क्रिस्टियन गेट्स और छोटी बहन का नाम लीबिय गेट्स था. चूँकि बिल गेट्स एक संपन्न एवं शिक्षित परिवार में पैदा हुए थे और उनके घर का माहोल प्रोफेसनल होने के कारण उन्हें बचपन से ही प्रतिस्पर्धी होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था. किताबे पढ़ना उन्हें बेहद पसंद था.

बिल गेट्स की शिक्षा और प्रारंभिक जीवन  ( Education and Early Life of Bill Gates)

स्कूल में गेट्स को साइंस और मैथ्स में बेहद दिलचस्पी थी. गेट्स ने अपने SAT के मैथ्स कॉम्पोनेन्ट में परफेक्ट 800 स्कोर किये थे. 13 वर्ष की आयु में बिल गेट्स का दाखिला उनके होम टाउन सिएटल के एक जाने माने स्कूल लेकसाइड में करा दिया गया. यहीं पर 1968 में गेट्स ने सबसे पहले कंप्यूटर को देखा था. लेकिन उस समय कंप्यूटर बड़े महंगे हुआ करते थे और उसे खरीदने के लिए मिलियन डोलर लगते थे.

जब बिल गेट्स 8वि कक्षा में थे तब उनके स्कूल ने छात्रों के लिए एक ऐसी मशीन (Teletype Model 33 ) जो इतर रखे कंप्यूटर से कनेक्ट करती थी और एक जनरल इलेक्ट्रिक (GE) कंप्यूटर पर कंप्यूटर समय का एक ब्लॉक ख़रीदा. इसपर काम करने के लिए बस इसके लिए एक सब्सक्रिप्शन फीस चुकानी पड़ती थी. गेट्स ने इसमें दिलचस्पी दिखाई और वे घंटो इसपर समय बिताने लगे और GE कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सिख कर कोडिंग के जरिये अपने पहले डिजिटल गेम Tic-Tac-Toe को बनाया. इसी दौरान उनकी मुलाकात पॉल एलेन से हुई जो उनके सीनियर थे. दोनों का कॉमन इंटरेस्ट कंप्यूटर होने के कारण उनमे गहरी दोस्ती हो गई और आगे चलकर उन्होंने साथ में काम किया.

बिल गेट्स को कंप्यूटर पर काम करने के लिए लगभग 8 डोलर प्रति घंटे फीस के तौर पर खर्च करने पड़ते थे. जो किसी भी स्टूडेंट के लिए ज्यादा थे. अतः उन्होंने काम करने की आवश्यकता महसूस की. 13 साल की उम्र में अपने कंप्यूटर नॉलेज की मदद से उन्हें C-Cubed नामक एक नई कंपनी में जॉब मिल गई. यहाँ उन्हें कंपनी के प्रोग्राम में bug ढूँढना था और बदले में वे कंपनी का कंप्यूटर फ्री में इस्तेमाल कर सकते थे.

17 वर्ष की उम्र में गेट्स और एलन ने मिलकर दूसरा प्रोग्राम बनाया और इसका नाम Traf-O-Data रखा जो की पहले से ज्यादा काम्प्लेक्स प्रोग्राम था. यह सॉफ्टवेयर सिएटल के ट्रैफिक डाटा को रिपोर्ट में बदल देता था, ताकि ट्रैफिक इंजिनियर इसे आसानी से इस्तेमाल कर सके. यह सॉफ्टवेर इंटेल 8000 प्रोसेसर पर आधारित था.

इस तरह गेट्स ने पढाई के साथ काम कर-कर अपने पैशन को जारी रखा और हाई स्कूल की पढाई 1773 में पूरी कर ली. जब कॉलेज जाने का समय आया तो गेट्स ने हार्वर्ड चुना. इसके लिए बिल ने  SAT की परीक्षा दी जिसमें वे नेशनल स्कॉलर रहे थे, उन्हें 1600 में से 1590 अंक मिले थे. लेकिन उनका मन क्लास अटेंड करने में नहीं लगता था. गेट्स अक्सर उन विषयों में ज्यादा ध्यान देते थे जो उनके दिमाग को चैलेंज किया करते थे. घंटो कंप्यूटर लैब में बिताने और याद रखने की नेचुरल एबिलिटी ने उन्हें कंप्यूटर कोड सिखने में सबसे आगे रखा था.

बिल गेट्स का करियर (Bill Gates Career)

माइक्रोसॉफ्ट की सुरुवात (How Bill Gates started Microsoft?)

1974 के अंत में एक दिन पॉल एलन ने Harvard Square पर टहलते हुए पहले माइक्रो कंप्यूटर Alter 8800 के प्रदर्शन की खबर Popular Electronics में छपी देखी और झटपट वह मैगज़ीन बिल गेट्स को दिखाई. इसपर दोने ने इस सिस्टम के लिए  कंप्यूटर प्रोग्राम की संभावनाओ को पहचाना और बिल ने Alter के निर्माता MITS से संपर्क किया और इस सिस्टम के लिए BASIC इंटरप्रेटर डेवेलोप करने की बात बताई.

इनके पास न तो Alter था और न ही इसपर चलने वाला प्रोग्राम, उन्होंने तो बस उनके इंटरेस्ट को आंकना चाहा था. लेकिन 8 हफ्तों की कड़ी मेहनत के बाद पॉल और बिल ने मिलकर Alter Basic सॉफ्टवेर निर्मित कर लिया. जिसका परिक्षण Alter 8800 सिस्टम पर सफल रहा. इसके साथ इन्हें MITS के द्वारा अनुबंधित कर लिया गया. गेट्स ने नवम्बर 1975 को हार्वर्ड छोड़ दिया और एक साल बाद 26 नवम्बर 1976 को एलन और गेट्स ने मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की नींव रखी. थोड़े ही समय में बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट सफलता की सीढ़ी चढ़ने लगी. 5 साल से कम समय में ही माइक्रोसॉफ्ट लोगों के बीच लोकप्रिय हो गई.

माइक्रोसॉफ्ट का विकास (How Bill Gates grew with Microsoft?)

  • माइक्रोसॉफ्ट के शुरुवाती समय से ही इसकी लोकप्रियता लोगों के बीच बढ़ने लगी जिसके चलते इसकी बिक्री में बेतहाशा बृद्धि हुई. और इसी के साथ 1978 में इसके स्टाफ की संख्या एलन और गेट्स को लेकर 13 हो गई.
  • 1980 के दशक में IBM और Microsoft के बीच IBM के आनेवाले पर्सनल कंप्यूटर के लिए Basic Interpreter के निर्माण के लिए करार एक बड़ी उपलब्धि थी. माइक्रोसॉफ्ट ने IBM के लिए PC DOS ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया, जिसके बदले में IBM ने एक समय की फीस 50 हजार डॉलर दी.
  • 1981 में बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट का वाशिंगटन में पुनर्गठन किया जिसमे गेट्स को अध्यक्ष और पॉल एलन को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
  • 1983 के सुरुवात में पॉल एलन अपनी गंभीर बीमारी के चलते माइक्रोसॉफ्ट से अलग हो गए जिसके पश्चात् बिल गेट्स इसके सबसे बड़े शेयर होल्डर हो गए.
  • 20 नवम्बर 1985 को बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने ‘विंडोज’ (Windows) नामक एक नए ओपरेटिंग सिस्टम को दुनिया के सामने रखा. जिसने अपनी सादगी और उपयोग में आसानी के चलते उपभोक्ताओं को मोहित कर लिया. इसके बाद कुछ सालों में ही विंडोस ने समस्त दुनिया के पर्सनल कंप्यूटर मार्किट में पूरी तरह कब्ज़ा कर लिया. पर्सनल कंप्यूटर के 90% शेयर विंडोज के नाम हो गए.
  • माइक्रोसॉफ्ट के अभूतपूर्व वित्तीय सफलता प्राप्त कर लेने के कारण कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर बिल गेट्स को कंपनी के सफल होने का पूरा फायदा मिलता गया. जिस वजह से 1987 में पहली बार वे 31 वर्ष की आयु में दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में शामिल हो गए. महज 11 साल के करियर में इतनी बड़ी उपलब्धि बिल गेट्स ने अपने नाम कर ली थी.
  • 1989 में माइक्रोसॉफ्ट ने माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सुइट को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया. जिसमे ढेर सारे एप्लीकेशन जैसे Word, Excel और PowerPoint इत्यादि सम्मिलित थे. यह एप्लीकेशन व्यवसाय, शिक्षा और व्यक्तिगत सेटिंग्स में व्यापक रूप से उपयोग किए जाते हैं. जो माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में आसानी से चलाये जा सकते थे. इसने माइक्रोसॉफ्ट की लोकप्रियता को और बढ़ाने में मदद की.
  • 1990 के दशक में इन्टरनेट के आने के बाद माइक्रोसॉफ्ट भी इसकी प्रतिस्पर्धा में शामिल हुआ. इसने इंटरनेट और वेब टेक्नोलॉजी के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. कंपनी का वेब ब्राउज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर प्रमुख ब्राउज़र बन गया. Microsoft ने HTML और CSS वेब मानकों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
  • सन 2000 में बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन वे चेयरमैन के रूप में अभी भी पदस्थ थे. फ़रवरी 2014 में बिल ने चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया, और अब वे माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ‘सत्या नादेला’ के टेक्नोलॉजी एडवाइजर के रूप में कार्यरत है.
  • अभी हाल ही में, Microsoft ने अपने Azure cloud platform और AI सेवाओं के विकास के साथ क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ध्यान केंद्रित किया है. कंपनी ने लिंक्डइन और गिटहब सहित कई हाई-प्रोफाइल अधिग्रहण भी किए हैं.

बिल गेट्स के सामाजिक और परोपकारी कार्य (Social and Philanthropic work of Bill Gates)

बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने 2000 में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की स्थापना की, जो 50 अरब डॉलर से अधिक की बंदोबस्ती के साथ दुनिया के सबसे बड़े निजी धर्मार्थ संगठनों में से एक है.

  • यह फाउंडेशन वैश्विक स्वास्थ्य सुधार, गरीबी में कमी, शिक्षा और प्रौद्योगिकी की जनमानस तक पहुँच पर केंद्रित है.
  • फाउंडेशन ने मलेरिया, पोलियो और तपेदिक जैसी बीमारियों से निपटने के लिए टीकों, उपचारों और नैदानिक ​​उपकरणों के अनुसंधान और विकास में भारी निवेश किया है.
  • फाउंडेशन K-12 शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, उच्च शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने और छात्रों को कॉलेज और उसके बाद सफल होने में मदद करने की पहल का भी समर्थन करता है.
  • इसके अतिरिक्त, फाउंडेशन ने दुनिया भर में प्रौद्योगिकी तक पहुंच बढ़ाने और डिजिटल साक्षरता में सुधार लाने के उद्देश्य से परियोजनाओं का समर्थन किया है.
  • बिल गेट्स The Giving Pledge के सह-संस्थापक हैं, जो अरबपतियों को धर्मार्थ कार्यों के लिए अपनी अधिकांश संपत्ति देने की प्रतिज्ञा करने के लिए प्रोत्साहित करता है.
  • गेट्स अफ्रीका में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के प्रयासों में भी शामिल रहे हैं, जैसे कि कृषि और छोटे व्यवसायों में निवेश के माध्यम से.

बिल गेट्स का व्यक्तिगत जीवन (Bill Gates Personal Life)

बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर, 1955 को सिएटल, वाशिंगटन में हुआ था. उनकी दो बहनें हैं, क्रिस्टी और लिब्बी. 1987 में Microsoft में काम करने के दौरान गेट्स अपनी भावी पत्नी, मेलिंडा फ्रेंच से मिले. उनकी शादी 1994 में हुई और उनके तीन बच्चे हैं: जेनिफर, रोरी और फोएबे. 2021 में गेट्स और मेलिंडा शादी के 27 वर्ष बाद तलाक लेकर अलग हो गए. गेट्स को किताबे पढ़ना बेहद पसंद है. जेडी सेलिंगर द्वारा लिखित “The Catcher in the Rye” और स्टीवन पिंकर द्वारा लिखित “The Better Angels of Our Nature” जैसी, पुस्तके उनकी पसंदीदा पुस्तकें हैं.

बिल गेट्स एक उत्साही टेनिस खिलाड़ी भी हैं और उन्होंने कई सेलिब्रिटी मैचों और टूर्नामेंट में भाग लिया है. गेट्स को अपनी व्यावसायिक प्रथाओं के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है, जिसमें एंटीट्रस्ट उल्लंघन और माइक्रोसॉफ्ट में उनकी प्रबंधन शैली शामिल है. गेट्स के 2000 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बनने के बाद से अपने परोपकारी कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया. गेट्स दुनिया के सबसे धनी लोगों में से एक हैं, जिनकी कुल संपत्ति 100 बिलियन डॉलर से अधिक है. उन्होंने अपनी संपत्ति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा धर्मार्थ कार्यों के लिए देने का संकल्प लिया है और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के माध्यम से अरबों डॉलर का दान दिया है.

बिल गेट्स पुरस्कार (Bill Gates Awards and Honors)

  • Knight Commander of the Order of the British Empire (2005): 2005 में, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने बिल गेट्स को नाइट कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर से सम्मानित किया, यह सम्मान उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
  • Harvard University Honorary Degree (2007): 2007 में, बिल गेट्स ने कंप्यूटर विज्ञान और उनके परोपकारी कार्यों में उनके योगदान की मान्यता में हार्वर्ड विश्वविद्यालय से मानद उपाधि प्राप्त की.
  • Legion of Honor (2008): यह फ्रांस सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है जो गेट्स को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में उनके योगदान के लिए 2008 में प्राप्त हुआ था.
  • Bower Award for Business Leadership (2010): गेट्स को कंप्यूटर उद्योग में उनके नेतृत्व और उनके परोपकार के लिए फ्रैंकलिन इंस्टीट्यूट द्वारा 2010 इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया था.
  • Padma Bhushan (2015): 2015 में, भारत सरकार ने बिल गेट्स को सामाजिक कार्यों और सार्वजनिक सेवा में उनके योगदान के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म भूषण से सम्मानित किया.
  • Presidential Medal of Freedom (2016): 2016 में, राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बिल गेट्स को प्रौद्योगिकी और परोपकार में उनके योगदान के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में सर्वोच्च नागरिक सम्मान, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया.

बिल गेट्स की बहुचर्चित उक्तियाँ ( Bill Gates Quotes)

“Success is a lousy teacher. It seduces smart people into thinking they can’t lose.”

“We all need people who will give us feedback. That’s how we improve.”

“Your most unhappy customers are your greatest source of learning.”

“If you can’t make it good, at least make it look good.”

“As we look ahead into the next century, leaders will be those who empower others.”

“Information technology and business are becoming inextricably interwoven. I don’t think anybody can talk meaningfully about one without the talking about the other.”

“The future of advertising is the Internet.”

“It’s fine to celebrate success but it is more important to heed the lessons of failure.”

“If you give people tools, and they use their natural abilities and their curiosity, they will develop things in ways that will surprise you very much beyond what you might have expected.”

“The internet is becoming the town square for the global village of tomorrow.”

बिल गेट्स के बारे में कुछ अज्ञात तथ्य ( Bill Gates Unknown facts ):

  1. बिल गेट्स का बचपन का नाम (निकनाम) ‘ट्रे’ था.
  2. गेट्स के पास कोई भी एजुकेशन डिग्री नहीं है.
  3. गेट्स को 1977 में न्यू मैक्सिको में यातायात उल्लंघन के लिए गिरफ्तार किया गया था.
  4. 1997 में गेट्स ने Apple कंपनी को दिवालिया होने से बचाने के लिए $150 मिलियन का निवेश किया था.
  5. गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा की शादी 1994 में Lanai के Hawaiian island पर एक गोल्फ कोर्स में हुई थी.
  6. गेट्स ने एक बार कहा था कि यदि वे तकनीकी उद्योग में नहीं होते, तो वे एक गणितज्ञ बनना पसंद करते.
  7. गेट्स पहेलियों के प्रशंसक हैं और अपने खाली समय में उन्हें हल करने के लिए जाने जाते हैं.
  8. 2008 में गेट्स ने भविष्यवाणी की है कि 2035 तक कोई और देश गरीब नहीं होगा, इसका कारण प्रौद्योगिकी और चिकित्सा में प्रगति है.
  9. गेट्स की सार्वजनिक स्वास्थ्य में गहरी रुचि है और उन्होंने COVID-19 के आने से पहले वैश्विक महामारी की संभावना के बारे में चेतावनी दी थी.
  10. गेट्स ने कई दुर्लभ और ऐतिहासिक दस्तावेज खरीदे हैं, जिसमें लियोनार्डो दा विंची का कोडेक्स लीसेस्टर भी शामिल है, जिसे उन्होंने 1994 में 30.8 मिलियन डॉलर में खरीदा था.

यह भी पढ़ें.

  1. Dr. APJ Abdul Kalam Biography
  2. एलन मस्क का प्रेरणादायक जीवन परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *