Biography

Elon Musk Biography in Hindi- An Inspiring Story 2023 (एलोन मस्क की जीवनी- एक प्रेरणा)

एलन मस्क का प्रेरणादायक जीवन परिचय, बचपन, शिक्षा, व्यवसायिक जीवन, वैवाहिक जीवन, पुरस्कार और सम्मान , सूक्तियां और रोचक तथ्य (Elon Musk in Hindi, Early Life, Education, Professional Life, Personal Life, Achievements, Quotes, interesting Facts)

Elon Musk Biography in Hindi – देश दुनिया की खबरों पर नज़र रखने वाला शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसने एलन मस्क के बारे में न सुना हो. वैसे एलन मस्क की शख़्सियत ही ऐसी है की वे किसी चर्चा या पहचान के मोहताज नहीं है. मस्क टेक्नोलॉजी और बिज़नस के क्षेत्र में एक जाना माना चेहरा है. साथ ही वह वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक है. एलन मस्क ने यह मुकाम कैसे हासिल किया? इस सफलता का राज़ क्या है? तो आइये इस लेख के माध्यम से जानते है एलोन मस्क के सम्पूर्ण जीवनी को.

नामएलन रीव मस्क
जन्म28 जून 1971, प्रिटोरिया , ट्रांसवाल , दक्षिण अफ्रीका
आवासबेल एयर्स, लॉस एंजेलिस, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका
संपत्ति15,300 करोड़ USD (2023)
माता-पिताएरोल मस्क (पिता) – मेई मस्क (माता)
शिक्षाआर्ट्स में BA और अर्थशास्त्र में BS
नागरिकतादक्षिण अफ़्रीका (1971–वर्तमान),कनाडा (1989–वर्तमान),संयुक्त राज्य (2002–वर्तमान)
पत्नीजस्टिन मस्क (विवाह-2000 तलाक-2008), तलुला रिले (विवाह-2010 तलाक-2012; विवाह-2013 तलाक-2016)
बच्चे7
व्यवसाय  उद्यमी, इंजीनियर, आविष्कारक, और निवेशक
उपलब्धि-ट्विटर के सीईओ, स्पेसएक्स के सीईओ, टेस्ला inc. के सीईओ, न्यूरालिंक के सीईओ. सोलारसिटी के चेयरमैन, ओपनएआई के को-चेयरमैन
Elon Musk Biography in Hindi
Elon Musk Biography in Hindi

एलन मस्क की जीवनी (Elon Musk Biography in Hindi)

प्रारंभिक जीवन ( Early Life-Elon Musk Biography in Hindi )

एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका की प्रशासनिक राजधानी प्रेटोरिया में एक अमीर घराने में हुआ था. उनकी माता मेय मस्क पेशे से एक मॉडल और आहार विशेषज्ञ थी. और उनके पिता एरोल मस्क एक इलेक्ट्रोमकैनिकल इंजीनियर और पायलट थे. एलन मस्क बचपन में अजीब व् अंतर्मुखी बच्चे थे. 1980 में उनके माता-पिता के तलाक के बाद मस्क अपने पिता के साथ प्रेटोरिया में रहने लगे थे. उनकी सुरुवाती शिक्षा-दीक्षा और बचपन इसी शहर में बिता. मस्क के पिता की ज़ाम्बिया की एक पन्ना खदान में साझेदार भी थी. अतः वे एक भव्य जीवन शैली के साथ बड़े हुए.

एलन मस्क की पहली कमाई (Elon Musk First Income )

The young Elon Musk @elonmusk/Instagram
The young Elon Musk @elonmusk/Instagram

मस्क को बचपन से ही किताबे पढ़ना बेहद पसंद था जिनका उनके जीवन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. तीव्र मेधाशक्ति होने के नाते 10 वर्ष की आयु में ही उन्होंने अपने व्यक्तिगत कंप्यूटर कोमोडोर VIC-20 की यूजर मैन्युअल की मदद से खुद ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सिख ली और 12 वर्ष की आयु में इसी की मदद से ब्लास्टर नामक एक स्पेस फाइटिंग विडिओ गेम का निर्माण किया. इस विडियो गेम कोड को उन्होंने एक अमेरिकी कंपनी PC and Office Technology Magazine को 500 डोलर में बेच दिया. जो की उनकी उम्र के हिसाब से एक अच्छी रकम कही जा सकती है.

शिक्षा ( Elon musk Education )

एलन मस्क की जिन विषयो में रूचि थी जैसे भैतिकशास्त्र और कंप्यूटर विज्ञान में हमेशा अव्वल रहते थे. एलन मस्क की प्राथमिक शिक्षा प्रेटोरिया में ही संपन्न हुई. 17 साल की उम्र में उच्च शिक्षा के लिए वे अपनी कनाडियन मूल की माँ की मदद से कनाडा की नागरिकता हासिल कर 1989 में कनाडा आ गए इस सोच के साथ की इसके पश्चात् अमेरिका की नागरिकता मिलना सुलभ हो जायेगा. 1990 में उन्होंने कनाडा में ही किंग्स्टन, ओंटारियो के  क्वीन्स यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया और फिर फिलाडेल्फिया में पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में स्थानांतरित हो गए, जहाँ उन्होंने 1997 में भौतिकी और अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

मस्क की व्यावसायिक सुरुवात (Elon Musk Career)

elon musk biography in hindi

Zip2 (Elon Musk first company)

1995 में एलोन मस्क ने इन्टरनेट की दुनिया में शामिल होने का निर्णय लिया और अमेरिका में अपने भाई किम्बल की साथ मिलकर Zip2 नामक कंपनी की सुरुवात की. जिसने नक्शों, दिशाओं और येलो पेजों के साथ एक इंटरनेट सिटी गाइड विकसित किया और समाचार पत्रों में इसकी मार्केटिंग की. मस्क की दिन-रात की मेहनत से Zip2 ने न्यूयॉर्क टाइम्स और शिकागो ट्रिब्यून के साथ अनुबंध प्राप्त किया. इसके बाद फरवरी 1999 में कॉम्पैक ने $307 मिलियन नकद में Zip2 का अधिग्रहण कर लिया और मस्क ने अपने 7 प्रतिशत शेयर के हिसाब से $ 22 मिलियन प्राप्त हुए.

X.com और PayPal

Zip2 की सफलता से एलन मस्क इन्टरनेट की ताकत को अजमा चुके थे. इसी बीच उन्होंने बैंकिंग सिस्टम में पैसे के लेन-देन में लचर रवैये को देखते हुए ऑनलाइन वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी  X.com की सुरुवात की जो ई-मेल (E-mail) आधारित वित्तीय ट्रांजैक्शन करती थी. इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी की इसके सुरुवाती महीनों में ही 2,00,000 लोग इससे जुड़ गए. हालाँकि इस प्रकार की सेवा प्रदान करने वाली एक और बैंक कॉन्फिनिटी (Confinity) पहले से ही सेवा रत थी. 2000 में प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए X.com का Confinity में विलय कर दिया गया क्योंकि Confinity की मनी-ट्रान्सफर सेवा PayPal इससे अधिक लोकप्रिय थी. 2001 में इसका नाम बदलकर PayPal कर दिया गया.

2002 में eBay ने PayPal का $1.5 बिलियन में अधिग्रहण कल लिया. जिसमें से मस्क को 11.72% शेयरों के साथ सबसे बड़े शेयरधारक होने के नाते $175.8 मिलियन प्राप्त हुए थे.

स्पेसएक्स (SpaceX)

2001 की सुरुवात में एलन मस्क मार्स सोसाइटी से जुड़ गए जिसका मुख्य उद्देश्य मंगल गृह पर ग्रीन हाउस का निर्माण करना और जीवन की संभावना तलाशना था. इसके लिए उन्होंने रूस से तीन नवीनीकृत अंतरमहाद्वीपीय (Intercontinental) बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) लेने का निर्णय किया. किन्तु रूस और अमेरिका की ताना-तानी के चलते रूस ने एक ICBM की कीमत $8 मिलियन कर दी जिसके चलते मस्क ने एक ऐसी कंपनी शुरू करने का फैसला किया जो किफायती रॉकेट बना सके। अपने स्वयं के $100 मिलियन के साथ, मस्क ने मई 2002 में स्पेसएक्स की स्थापना की और कंपनी के सीईओ और मुख्य अभियंता बने।

स्पेसएक्स का मुख्य उद्देश्य रीयूज़ेबल राकेट का निर्माण करना है, जिसकी मदद से छोटे उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया जा सके. स्पेसएक्स ने अपना पहला राकेट प्रक्षेपण 2006 में फाल्कन-1 प्रक्षेपित किया किन्तु यह पृथ्वी की कक्षा में पहुचने में असफल रहा. अगले दो और विफल प्रयासों से मानो मस्क और स्पेसएक्स लगभग दिवालिया हो गए. इसके बाद 2008 में फाल्कन-1 का प्रक्षेपण सफल रहा. तदुपरांत स्पेसएक्स ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. Falcan-9, Falcan Heavy, Autonomous Spaceport Drone Ships, Dragon Spaceship, Reusable Rockets, Tesla Roadster और Starship स्पेसएक्स के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट और निर्माण है.

स्टारलिंक (Starlink)

2015 में स्पेसएक्स ने स्टारलिंक नामक उपग्रह के द्वारा इन्टरनेट सुविधा प्रदान करने के किये निम्न पृथ्वी कक्षा उपग्रहों के तारामंडल का विकास प्रारंभ किया. स्पेसएक्स द्वारा स्टारलिंक के डिजाइन, निर्माण और तैनाती के लिए एक दशक लंबी परियोजना की अनुमानित लागत लगभग $10 बिलियन है।

टेस्ला (Elon musk Tesla)

Elon musk in hindi

टेस्ला एक इलेक्ट्रिक कार, ट्रक, सोलर पैनल, एनर्जी स्टोर करने वाली बैटरी निर्माता कंपनी है. इसका नाम मशहूर वैज्ञानिक निकोला टेस्ला के नाम पर रखा गया है. 2003 में टेस्ला मोटर की स्थापना के पश्चात 2004 में एलन मस्क द्वारा $6.5 मिलियन का निवेश करने पर सबसे बड़े शेयर धारक होने के नाते टेस्ला के चेयरमैन का पद प्रदान किया गया. मस्क ने टेस्ला की पहली कार रोडस्टर के डिज़ाइन और आतंरिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई. वर्तमान में टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है. मोडल-S, मोडल-X, मोडल-3, मोडल-Y, टेस्ला सेमी प्रमुख उत्पाद है और रोडस्टर 2nd जनरेशन और साइबर ट्रक आगामी उत्पाद है. स्वचालित AI आधारित कार का निर्माण टेस्ला की विशेषता है.

सोलर सिटी और टेस्ला एनर्जी (SolarCity and Tesla Energy)

सोलर सिटी की स्थापना के लिए 2006 में प्रारंभिक अनुदान और संकल्पना एलन मस्क द्वारा ही अपने चचेरे भाई लिंडन रीव और पीटर रीव को प्रदान की गई थी. टेस्ला एनर्जी के निर्माण के लिए 2016 में टेस्ला द्वारा इसका $2 बिलियन में अधिग्रहण कर लिया गया. इसी के साथ एलन मस्क के नाम एक और कंपनी जुड़ गई. सोलर सिटी अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी सोलर एनर्जी निर्माता है.

न्युरालिंक (Neuralink)

न्युरालिंक एक न्यूरोटेक्नोलॉजी स्टार्टअप है. न्युरालिंक का उद्देश्य मानव मष्तिस्क को चिप के सहारे Artificial Intelligence के साथ जोड़ना है जिससे मानव स्मृति को बढाया जा सके और न्यूरोलॉजिकल बीमारियाँ जैसे अल्ज़ाइमर रोग, मनोभ्रंश, और रीढ़ की हड्डी की चोटों का उपचार किया जा सके. न्युरालिंक की सुरुवात 2016 में एलन मस्क ने $100 मिलियन के निवेश के साथ किया था.

द बोरिंग कंपनी (The Boring Company)

2017 में एलन मस्क द्वारा परिवहन के उद्देश्य से भूमिगत सुरंग का निर्माण करने हेतु द बोरिंग कंपनी की स्थापना की गई. इसकी स्थापना हवाई और जमीनी परिवहन को बाधित किये बिना लगभग 240 किमी/घंटा की रफ़्तार से परिवहन स्थापित करने के उद्देश्य से की गई थी.

हाइपरलूप (Hyperloop)

हाइपरलूप एक वैक्यूम ट्रेन संकल्पना पर आधारित सार्वजनिक और माल परिवहन के लिए प्रस्तावित उच्च गति परिवहन प्रणाली है। इस परियोजना की संकल्पना और डिजाईन स्पेसएक्स और टेस्ला के वैज्ञानिको द्वारा तैयार की गई थी. 2017 में इस परियोजना का नामकरण और पुनर्गठन किया गया.

ओपन AI (OpenAI)

2015 में एलन मस्क ने ओपन AI की स्थापना की जो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी है. इसका लक्ष्य मानवता के लिए सुरक्षित और लाभदायक कृत्रिम सामान्य बुद्धिमत्ता को विकसित करना है. GPT-3 और DALL-E जैसे न्यूरल नेटवर्क का निर्माण ओपन AI द्वारा किया गया है. GPT-3 स्वतः मानवों की तरह लिख सकती है और DALL-E विवरण के आधार पर डिजिटल छवि का निर्माण कर सकती है.

ट्विटर (Twitter)

एलन मस्क ने हमेशा से फ्री स्पीच का समर्थन किया है. बीते कुछ सालो से सबसे बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक ट्विटर पर लगातार फ्रीस्पीच बाधित होने का आरोप लग रहा था. इसी बीच मस्क ने दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने के उद्देश्य से ट्विटर के अधिग्रहण का निर्णय लिया. 2022 में $44 बिलियन में इसे अपने नाम कर लिया.

निजी जीवन (Elon Musk Personal Life)

एलन मस्क बिज़नस की दुनिया के भले ही बे ताज बादशाह हो किन्तु उनका निजी जीवन उतार चढ़ाव भरा रहा है. उनकी पहली शादी 2000 में जस्टिन विल्सन से हुई. इनसे उन्हें कुल छह संतानें हुई. इनके पहले बच्चे की 10 सप्ताह की आयु में शिशु मृत्यु सिंड्रोम से अचानक मृत्यु हो गई. उन्हें 2004 में जुड़वा और 2006 में तीन बच्चे हुए. 2008 में मस्क ने जस्टिन से तलाक ले लिया और उन्होंने बच्चों की कस्टडी साझा राखी.

2008 में मस्क की मुलाकात अंग्रेज अभिनेत्री तलुला रिले से हुई और 2 साल बाद उन्होंने शादी कर ली. 2014 में दोनों ने तलाक लेकर इसी वर्ष पुनः शादी कर ली और अंततः 2016 में फिर से तलाक ले लिया. तदुपरांत अभिनेत्री एम्बर हर्ड और फिर म्यूजिशियन ग्रिम्स के साथ उनका नाम जोड़ा गया. ग्रिम्स से मस्क की दो संताने हुई 2020 में X AE A-XII Musk और 2021 में  Exa Dark Sideræl Musk. 2021 के अंत में दोनों के अलग होने की पुष्टि हुई. एलन मस्क की कई अन्य स्त्रिओ से भी अफेयर की खबरें आती रही है.

2000 के दशक के आरम्भ से 2020 के अन्त तक, मस्क कैलिफ़ोर्निया में रहते थे, जहां टेस्ला और स्पेसएक्स दोनों की स्थापना हुई थी और जहां उनका मुख्यालय अभी भी स्थित है। दिसंबर २०२० में, मस्क यह कहते हुए टेक्सास चले गए कि कैलिफोर्निया अपनी आर्थिक सफलता से “संतुष्ट” हो गया है।

एलन मस्क द्वारा प्राप्त सम्मान और पुरस्कार (Awards and Honors received by Elon Musk)

ऐसे तो एलन मस्क द्वारा प्राप्त पुरस्कारों और सामानों की फेहरिस्त बहुत लम्बी है किन्तु कुछ प्रमुख पुरस्कार और सम्मान निम्न दर्शित है.

  1. टेस्ला और स्पेसएक्स पर उनके काम के लिए 2007 के लिए इंक पत्रिका एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड।
  2. टेस्ला रोडस्टर के डिजाइन के लिए इंडेक्स डिजाइन पुरस्कार 2007 और ग्लोबल ग्रीन उत्पाद डिजाइन पुरस्कार 2006.
  3. 2008 में स्पेस के क्षेत्र में उनके योगदान के लिये अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स जॉर्ज लो पुरस्कार और नेशनल स्पेस सोसाइटी की वॉन ब्रौन ट्रॉफी.
  4. फेडरेशन एरोनॉटिक इंटरनेशनेल द्वारा कक्षा में पहुंचने के लिए पहले निजी तौर पर विकसित रॉकेट को डिजाइन करने के लिए मस्क को 2010 में एफएआई गोल्ड स्पेस मेडल से सम्मानित किया गया था।
  5. 2010, 2013, 2018 और 2021 में टाइम के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया गया.
  6. 7 जनवरी, 2021 को, ब्लूमबर्ग के अनुसार मस्क को दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति के रूप में स्थान मिला
  7. 6 जनवरी, 2023 को, द गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने बताया कि मस्क ने फोर्ब्स द्वारा अनुमानित लगभग 182 बिलियन डॉलर की संपत्ति के सबसे बड़े नुकसान का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

एलन मस्क द्वारा कही बहुचर्चित सूक्तियां (Elon Musk Quotes in Hindi)

जब कोई चीज आपके लिए महत्वपूर्ण होती है तब आप उसे हालत के विपरीत जरुर करते है.

कुछ लोगों को परिवर्तन पसंद नहीं है किन्तु यदि विकल्प आपदा है तो परिवर्तन को गले लगाने की जरूरत है.

मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर इस हद तक नियम होने चाहिए कि यह सार्वजनिक भलाई को नकारात्मक रूप से प्रभावित करें.

यदि आप सुबह उठकर सोचते हैं कि भविष्य बेहतर होने वाला है, तो यह एक दिन है.

अगर कुछ काफी महत्वपूर्ण है, तो आपको प्रयास करना चाहिए। भले ही – संभावित परिणाम विफलता हो।

महान कंपनियां महान उत्पादों से निर्मित होती हैं.

अगर मानवता मेरे जीवन काल में मंगल ग्रह पर नहीं उतरी तो मुझे बहुत निराशा होगी.

अधिकांश लोग अपने फोन के मरने से पहले चार्जर खोजने के लिए घबराएंगे। लेकिन उनके सपनों के मरने से पहले कोई योजना खोजने के लिए नहीं घबराएंगे.

मुझे लगता है कि आपको हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि एंट्रॉपी आपके पक्ष में नहीं है।

रोचक तथ्य ( Interesting Facts about Elon Musk)

  1. लेखक एशली वेंस के अनुसार, मस्क ने 2013 में टेस्ला को लगभग 11 बिलियन डॉलर में Google को बेच दिया था. उस समय टेस्ला का भविष्य अंधकारमय दिख रहा था. सौदा ग्यारहवें घंटे में रुक गया जब टेस्ला द्वारा निर्मित एक ऑल-इलेक्ट्रिक पांच-डोर लिफ्टबैक मॉडल-S की बिक्री शुरू हुई
  2. एलन मस्क अपनी माँ और भाई-बहन के साथ 17 वर्ष की आयु में दक्षिण अफ्रीका से कनाडा चले आये थे जहाँ उन्होंने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय से भौतिकी एवं अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. बाद में, वह एप्लाइड फिजिक्स में पीएचडी करने के लिए कैलिफोर्निया में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय चले गए किन्तु Zip2 की स्थापना के लिए दो दिन में ही उसे छोड़ दिया.
  3. 2015 में मस्क ने एक लोकप्रिय टेलीविजन शो द सिम्पसंस के एपिसोड “The Musk Who Fell to Earth,” में गेस्ट अपीयरेंस दिया था. मस्क ने उसी वर्ष लोकप्रिय सिटकॉम द बिग बैंग थ्योरी के एक एपिसोड भी किये थे. एपिसोड में, उन्होंने खुद की भूमिका निभाई थी.
  4. मस्क ने 2013 में लंदन की नीलामी में जेम्स बॉन्ड की क्लासिक पनडुब्बी कार खरीदी थी. 007 क्लासिक “द स्पाई हू लव्ड मी” में प्रदर्शित सबमर्सिबल लोटस एस्प्रिट को कथित तौर पर स्पेसएक्स के सीईओ मस्क द्वारा $968,000 में खरीदा गया था.
  5. आप को जानकर आश्चर्य होगा की कि 2008 की फिल्म आयरन मैन में, रॉबर्ट डाउनी जूनियर का चरित्र टोनी स्टार्क एलन मस्क पर आधारित था.
  6. एलन मस्क ने अपने बच्चों के लिए स्पेसएक्स के मुख्यालय में “Ad Astra” नामक एक स्कूल भी स्थापित किया था जिसमें उनके और स्पेसएक्स के कुछ कर्मचारियों के बच्चे पढ़ते थे.
  7. मस्क को एक हाई-टेक उद्यमी के रूप में जाना जाता है, जो विज्ञान कथाओं को वास्तविकता बनाना चाहते है.

FAQs

एलन मस्क किस देश के हैं?

दक्षिण अफ्रीका.

एलोन मस्क की एक दिन की कमाई कितनी है?

एलोन मस्क की प्रति दिन की आय जो कि लगभग 432 मिलियन डॉलर प्रतिदिन है.

एलन मस्क का IQ कितना है?

एलन मस्क का IQ 155 है.

एलन मस्क की कुल संपत्ति कितनी है? (Elon Musk net worth)

उनकी कुल संपत्ति 15,300 करोड़ USD (2023)

एलन मस्क के कुल कितने बच्चे हैं?

एलन मस्क के कुल 7 बच्चे हैं.

यह भी पढ़े.

  1. Evolution of 5G technology in Hindi
  2. Cyber Security In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *